आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस महामारी की पहली लहर के बाद देश के सभी वर्गों द्वारा बरती गई लापरवाही का मुद्दा उठाया. भागवत ने कहा कि "पहली लहर के बाद हम सब लापरवाह हो गए. लोग, सरकारें, प्रशासन... हम सभी जानते थे कि यह (दूसरी लहर) आ रही है. डॉक्टरों ने हमें चेतावनी दी थी, फिर भी हम लापरवाही कर रहे थे."