सिटी सेंटर: दीपिका के JNU जाने को लेकर सोशल मीडिया पर भिड़े दो धड़े

  • 17:51
  • प्रकाशित: जनवरी 08, 2020
जेएनयू हिंसा के दो दिन बाद अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने यूनिवर्सिटी (JNU) छात्रों के प्रति समर्थन जताने के लिए कैंपस पहुंची थी. दीपिका के कैंपस जाकर छात्रों के प्रति समर्थन जताने के बाद से सोशल मीडिया में नई बहस छिड़ गई है. कुछ लोग अभिनेत्री के समर्थन में हैं और #ISupportDeepika कैंपेन चला रहे हैं वहीं कुछ लोग #BoycottChhapaak और #Shameonbollywood जैसे कैंपेन चला रहे हैं.

संबंधित वीडियो