ISRO के कमांड सेंटर के बाहर chandrayaan-3 की सफलता पर लोगों ने इस तरह मनाया जश्न

  • 1:28
  • प्रकाशित: अगस्त 23, 2023
भारत ने इतिहास रच दिया है. चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3 Successful Landing) ने चांद के साउथ पोल पर सफलतापूर्वक लैंडिंग कर ली है. चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3 Landing on Lunar South Pole) के साथ ही भारत चांद के साउथ पोल पर यान उतारने वाला पहला देश बन गया है. जबकि चांद के किसी भी हिस्से में सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला भारत दुनिया का चौथा देश है. मिशन की सफलता के साथ ही ISRO के कमांड सेंटर में लोगों ने जमकर खुशियां मनाई. 

संबंधित वीडियो