दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर जमा किसानों की मदद के लिए अब आम लोग भी आगे आ रहे हैं. लोग आंदोलनरत किसानों के लिए लस्सी, दूध और केले लेकर पहुंच रहे हैं. खालसा एड और गुरुद्वारों की तरफ से लंगर का इंतजाम किया गया है. चिन्ता न करें कहीं, आपदा हो जाए तो गुरुद्वारे से लंगर वहां भी पहुंच जाता है. तो लाज़िमी है कि वे किसानों के लिए भी खाने का बंदोबस्त करेंगे ही. सिंघू बॉर्डर पर पंजाब से आई बुज़ुर्ग महिलाओं का एक ग्रुप है, जो जवान बच्चों के लिए खाना तैयार कर रहा है, बुज़ुर्ग पुरुष खाना परोस रहे हैं.