कोच्चि की चार आलीशान मगर अवैध इमारतों के 343 फ़्लैट्स को गिराए जाने का काम 11 अक्तूबर से शुरू होना है. उससे पहले यहां रहने वाले सभी लोगों को 3 अक्टूबर तक अपने घर खाली कर देने हैं. सरकार की काफ़ी कोशिशों के बाद अब आख़िरकार यहां के निवासी अपने घर छोड़ने को तैयार हो गए हैं. सरकार ने उनके लिए रहने की वैकल्पिक जगहों का इंतज़ाम किया है साथ ही घर बदलने का खर्च भी सरकार ही उठाएगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक इन सभी लोगों को चार हफ़्तों के अंदर 25 लाख रुपए मुआवज़ा दिया जाएगा.