दिल्ली हिंसा के जख्मों को भरने में एक लंबा समय लगेगा. अविश्वास की पैदा हुई गहरी खाई को पाटने में वक्त लगेगा. लखनऊ में जुमे की नमाज के दौरान दिल्ली में अमन के लिए दुआ की गई और अवाम को बताया गया कि इस्लाम में पड़ोसियों की कितनी अहमियत है. वहां लोगों ने दिल्ली पीड़ितों की जल्द सेहत दुरुस्त होने के लिए भी दुआ मांगी.