कर्नाटक का सियासी नाटक खत्म होने का नाम ही ले रहा है. आज का दिन भी बिना बहुमत परीक्षण के गुजर गया. राज्यपाल के कहने के बावजूद आज विश्वास मत पर वोटिंग नहीं हो पाई. राज्यपाल वजुभाई वाला ने सीएम कुमार स्वामी को चिट्ठी लिखकर शाम 6 बजे तक बहुमत साबित करने को कहा था. हालांकि विधानसभा को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. अब बहुमत परिक्षण सोमवार 22 जुलाई को होगा. इस पूरे मामले की संविधानिक प्रक्रिया के बारे में बताया पीडीटी आचार्य ने. उनसे बात की हिमांशु शेखर मिश्र ने.