संजय राउत पर ED की कार्रवाई में क्या है पत्रा चाल कनेक्शन? जानिए 672 विस्‍थापितों की कहानी 

  • 11:02
  • प्रकाशित: अप्रैल 06, 2022
ED ने मंगलवार को शिवसेना नेता संजय राउत की अलीबाग की जमीन और दादर का फ्लैट कुर्क करने का नोटिस दिया है. ED का दावा है कि गोरेगांव में पत्रा चाल पुनर्वसन प्रोजेक्ट में बिल्डर ने अनियमितता कर तकरीबन 1039 करोड़ कमाए और उसी पैसे में से 55 लाख रुपये गुरु आशीष कंपनी के डायरेक्टर प्रवीण राउत ने संजय राउत की पत्नी को दिए, जिससे संपत्ति खरीदी गई. मुंबई के गोरेगांव में पत्रा चाल प्रोजेक्ट है क्या और संजय राउत की उसमें क्या भूमिका थी ? जानिए खुद वहां के विस्थापितों से. 

संबंधित वीडियो