स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरने के लिए लेफ्ट कार्यकर्ताओं ने आज पटना में विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन सीपीआई-एमएल के छात्र संगठन आइसा ने बुलाया था. पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए. उन्हें काबू करने के लिए आंसू गैस का प्रयोग करना पड़ा. दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने की बात भी सामने आ रही है. पुलिस ने प्रदर्शकारियों को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया.