गुजरात विधानसभा चुनाव में सबकी नजरें तीन चेहरों पर थी. हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी. हार्दिक पटेल की रैलियों में उमड़ रही भीड़ को देखकर तो लग रहा था कि इस बार पांसा पलट जाएगा, लेकिन नतीजे आए तो पासा तो नहीं पलटा, लेकिन गुजरात की राजनीति में इन तीन नए चेहरों की अहमियत साफ़ हो गई.