कैप्टन अमरिंदर सिंह के गढ़ में अरविंद केजरीवाल, पटियाला में आज निकालेंगे शांति मार्च

  • 2:45
  • प्रकाशित: दिसम्बर 31, 2021
पटियाला पंजाब का पुराना और बड़ा राजघराना माना जाता है. पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह इस राजघराने के उत्तराधिकारी हैं, इसलिए पटियाला के लोग उन्‍हें महाराजा या राजा साहेब के नाम से भी जानते हैं. राजनीतिक रूप से यह उनका गढ़ है. कैप्‍टन के गढ़ में आज दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री आज एक शांति मार्च निकालने जा रहे हैं. इस बारे में बता रहे हैं शरद शर्मा.

संबंधित वीडियो