Parliament Winter Session: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने एक बड़ा बयान देकर कांग्रेस को झटका दिया है. उन्होंने कहा कि वे संसद में अडानी और सोरोस के मुद्दे पर कांग्रेस के साथ नहीं हैं. डिंपल ने कहा कि वे संसद की कार्यवाही चलाना चाहते हैं और चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी का मुद्दा अलग है और वे संविधान पर चर्चा चाहते हैं. यह बयान संसद के मौजूदा गतिरोध के बीच आया है, जिसमें कांग्रेस अडानी मुद्दे पर जेपीसी की मांग कर रही है.