देश में आज से संसद का बजट सत्र शुरू हुआ. सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि खुले मन से की गई चर्चा, वैश्विक प्रभाव का एक महत्वपूर्ण अवसर बन सकती है. उन्होंने कहा कि सभी सांसदों से अनुरोध करता हूं कि चुनाव तो होते रहेंगे, लेकिन बजट सत्र बहुत महत्वपूर्ण है और हमें इसे फलदायी बनाने की जरूरत है.