नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने एक योजना शुरू की है, 'आपके द्वार आयुष्मान'. इसके तहत दो एजेंसी से NHA ने टाइअप किया है। उनको कार्ड डिलीवर करने के बाद प्रत्येक कार्ड 20 रु NHA देती है. पर पहले इसके लाभार्थी को 30 रुपये देने पड़ते थे और सेंटर जाना पड़ता था और e-card बनता था. इस स्कीम के तहत करीब 10 करोड़ परिवार के 54 करोड़ लाभार्थी हैं. अब तक सवा करोड़ पीवीसी कार्ड बना है. एक दिन में रिकॉर्ड 8 लाख कार्ड बनाने का नया रिकॉर्ड बना है. कागज़ पहले खराब होता था. अब पीवीसी कार्ड इसलिए की अस्पताल में धक्के न खाना पड़े और कॉन्फिडेंस रहे लाभार्थी में की वो इस स्कीम के हकदार हैं.