कोरोनावायरस से बचने के लिए केंद्र सरकार ने तमाम सरकारी व निजी दफ्तरों में 'आरोग्य सेतु' ऐप को अनिवार्य कर दिया है. महाराष्ट्र में साइबर सिक्योरिटी की तरफ से एक अलर्ट जारी किया गया है कि पाकिस्तानी हैकरों ने कोरोना से लड़ने के लिए बने 'आरोग्य सेतु' ऐप जैसा ही एक नकली ऐप बनाया है. इसे इंस्टॉल करते ही आपके फोन का पूरा डेटा हैक हो जाता है. साइबर सिक्योरिटी के आईजी यशस्वी यादव ने बताया कि फेक 'आरोग्य सेतु' ऐप को पाकिस्तानी हैकर्स ने अप्रैल 2020 में लॉन्च किया था.