Pakistan: ISI क्यों इतनी सक्रिय है, क्या 1971 से पहले के दौर की तरफ़ लौट रहा है Bangladesh?

  • 16:00
  • प्रकाशित: जनवरी 31, 2025

एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या बांग्लादेश 1971 से पहले की तरफ़ लौट रहा है? आरोप है कि मोहम्मद यूनुस की केयरटेकर सरकार कटट्रपंथियों को काबू नहीं कर पा रही , हाल ही में बांग्लादेश में ISI की इतनी सक्रियता को देखते हुए जानकार लोग पूछ रहे हैं कि आखिर कौन सी गोटियां बिछाना चाहता है पाकिस्तान? वैसे एक चर्चा बांग्लादेश में पाकिस्तान के प्लान-6 की भी हो रही है। क्या है ये प्लान।

संबंधित वीडियो