Pakistan Train Hijack: पाकिस्तानी सरकार और सेना के अत्याचारों से तंग आ चुके बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस नाम की ट्रेन को हाइजैक किया गया है. इसे बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने अंजाम दिया. इस खूनी हाइजैक में बीएलए के लड़ाकों ने 20 पाकिस्तानी फौजियों को मार दिया है. ट्रेन हाइजैक करने वाले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के 16 लड़ाकों भी मारे गए हैं. वहीं खबर है कि 200 से ज्यादा लोगों को ट्रेन में बंधक बनाया गया था. जिसमें करीब 104 को रेस्क्यू कर लिया गया है.