Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान की सेना ने दमन के सिवा कुछ सीखा ही नहीं और बलूचिस्तान के लोगों ने पाकिस्तान से दबना नहीं सीखा। जब जुल्म की सीमा पार हो जाती है तो इंसान डरना छोड़ देता है। बीएलए का ट्रेन हाइजैक बलूचों का बदला है, जो उसने पाकिस्तान की निर्मम और क्रूर सेना से लेने की कोशिश की है।