Pakistan Train Hijack News: पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी ने एक ट्रेन को हाइजैक कर लिया है. वहीं 100 लोगों को बंधक बना लिया है. हमलावरों ने ड्राइवर को गोली मार दी, जिसमें वो घायल बताया जा रहा है. पाकिस्तानी टीवी चैनलों की रिपोर्ट के अनुसार कुछ हमलावरों ने दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में यात्री ट्रेन पर गोलीबारी की, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. ये ट्रेन जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर जा रही थी. प्रांतीय सरकार ने स्थानीय अधिकारियों को आपातकालीन कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. क्वेटा के सिविल अस्पताल में इमरजेंसी घोषित किया गया है.हमलावरों ने रेलवे ट्रैक को भी उड़ा दिया. उनका कहना है कि सेना ने अगर कोई ऑपरेशन शुरू किया तो बंधकों को मार दिया जाएगा.