Pakistan के जनरल ने उगला जहर क्या बोलीं पत्रकार Arzoo Kazmi? | Balochistan News

  • 20:44
  • प्रकाशित: अप्रैल 17, 2025

खुद आतंकवाद का जहर बोने वाला पाकिस्तान आज उसी की आग में खुद झुलस रहा है. लेकिन उनके रहनुमाओं को इससे कोई सीख नहीं मिली है- चाहे वहां की नागरिक सरकार हो या जिसके हाथ में उसका कंट्रोल है, वो सेना. भारत से नफरत की ऐसी सनक है कि धार्मिक रूढ़िवादिता से तर-ब-तर होकर वो पाकिस्तान की आने वाली पीढ़ियों में भी जहर घोल रहे हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक बार फिर पाकिस्तान आर्मी के चीफ जनरल असीम मुनीर ने जहर उगला है.

संबंधित वीडियो