पाकिस्तान ने सभी नागरिक उड़ानों के लिए आज रात 12.41 बजे से अपने एयरस्पेस को खोल दिया है. ऐसे में अब भारतीय एयरलाइन ऑपरेटर पाकिस्तान के एयरस्पेस के जरिए सामान्य रुट का उपयोग शुरू करेंगे. जिससे उन्हें काफी राहत मिलेगी. पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने एयरमैन ने एक नोटिस जारी किया. जिसमें कहा गया है कि. तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र सभी हवाई यातायात सेवा मार्गों पर सभी तरह के सिविलियन ट्रैफिक के लिए खुला है. इस साल फरवरी महीने में हुए बालाकोट हवाई हमलों के बाद से पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था. इस एयरस्पेस के बंद होने से भारतीय एयरलाइन ऑपरेटरों को बहुत नुकसान हो रहा था.