Pakistan News: दुनिया भर में पाकिस्तान के भिखारी फैल गए हैं। इनसे पाकिस्तान को विदेशी मुद्दा भी मिल रही है और बदनामी भी। विदेशी सरकारें पाकिस्तान से इन पर रोक लगाने की मांग करती रहती हैं लेकिन कई बार पाकिस्तान अनसुनी कर देता है तो कई बार सुन लेता है। उसका दावा है कि उसने ढाई साल में ऐसे 44,000 लोगों को रोका जिन पर भीख मांगने के लिये विदेश जाने का शक था।