पिछले कुछ हफ़्तों में ड्रोन से संबंधित घटनाओं के बारे में ख़ुफ़िया एजंसियों ने गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है. रिपोर्ट में साफ़ तौर से कहा गया है कि इसके पीछे पाकिस्तानी स्टेट ऐक्टर्स का हाथ है. अंदेशा भी जताया गया है कि कुछ ड्रोन बिना रोक-टोक के आकर वापस चले गए हों. रिपोर्ट में सीमा सुरक्षा बल और भारतीय वायु सेना पर भी सवाल उठाए गए हैं कि वो ड्रोन की मौजूदगी की टोह लेने में नाकाम क्यों रहे. वहीं बीएसएफ़ ने मंत्रालय को बताया कि उनके पास टोह लेने की क्षमता नहीं है. उन्होंने बताया कि ड्रोन राडार की पकड़ में नहीं आते.