वोकहार्ट हॉस्पिटल की एमडी जहाबिया खोराकीवाला ( Jahabiya Khorakiwala On Covid) ने NDTV Solutions Summit में कहा कि दूसरी लहर में हम देख रहे हैं अप्रत्याशित रूप से मरीजों की तादाद बढ़ रही है. पहली लहर से अलग दूसरी लहर में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बीमारी को बढ़ने से रोकने के लिए इसे कैसे मैनेज किया जाए. इसके लिए संसाधनों की जरूरत है. टेस्टिंग, ऑक्सीजन की उपलब्धता, मेडिकेशन, आईसीयू बेड की जरूरत है क्योंकि मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा है. ऑक्सीजन की सप्लाई सबसे जरूरी है क्योंकि यह जीवन बचाने वाली है. ऑक्सीजन की जरूरत दीर्घकालीन जरूरत को ध्यान में रखकर इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी. इसके लिए सरकार को योजना बनानी चाहिए.