मालिक ही निकले चोर : 10 करोड़ की बीमा रकम के लिए अपने ही शोरूम में करवाई चोरी | Read

चंडीगढ़ में पिछले हफ्ते हुए फोरएवर डाइमंड शोरूम में 14 करोड़ रुपये की लूट मामले में पुलिस ने शोरूम के मालिकों पर ही केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि लूट का ड्रामा शोरूम के मालिकों ने मिलकर इंशोरेंस के 10 करोड़ रुपये हासिल करने के लिए रचा था।

संबंधित वीडियो