महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में इंदौर के एक परिवार के साथ फिल्म 'डॉली की डोली' स्टाइल में ठगी की गई. एक युवक को वाट्सऐप के जरिए महिला की तस्वीर भेजी गई. उसके साथ उसकी शादी हुई. लेकिन शादी के फौरन बाद परिवार चंपत हो गया और फिर दुल्हन भाग गई.
Advertisement