'दरकते' जोशीमठ में एक होटल के मालिक ने कहा - 'मेरा करीब 7 करोड़ का नुकसान हो गया है'
प्रकाशित: जनवरी 08, 2023 07:34 PM IST | अवधि: 3:17
Share
उत्तराखंड के जोशीमठ में लोग मौजूदा स्थिति के कारण परेशान हैं. घरों, सड़कों और जमीनों में बड़ी-बड़ी दरारें आने के कारण लोगों में भय का माहौल है. साथ ही सरकार के प्रति नाराजगी भी है. देखिए एनडीटीवी की ग्राउंडरिपोर्ट.