एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने NDTV से कहा कि लॉकडाउन का विरोध करने के पीछे आर्थिक मुद्दा तो है ही, इसके अलावा स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा है कि लॉकडाउन का संबंध वायरस को रोकने से नहीं है. क्या लॉकडाउन से ऑक्सीजन मिल जाएगी? क्या इससे ब्लैक फंगस की दवा मिल जाएगी? क्या लॉकडाउन से आपको अस्पताल में आईसीयू बेड मिल जाएगा? यदि बीजेपी और प्रधानमंत्री हजारों बिलियन की इकॉनामी की बात करते हैं तो दीजिए न गरीबों को, एक-एक के एकाउंट में 10-10 हजार रुपया डालिए.गरीब या तो कोविड से मरेगा, या गरीबी से मर जाएगा या फिर पुलिस की पिटाई से मर जाएगा.