मैंने 6 बच्चे पैदा किए हैं, कौन रोक रहा है... ओवैसी को ऐसा क्यों कहना पड़ा?

  • 3:29
  • प्रकाशित: जनवरी 05, 2026

नवनीत राणा के चार बच्चे पैदा करने वाले बयान पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस विवाद में अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पड़े हैं. उन्होंने राणा के बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कहा, "मैंने खुद छह बच्चे पैदा किए हैं, आपको कौन रोक रहा है?"

ओवैसी का जवाब: "कानून रोकता नहीं है"

ओवैसी ने कहा कि अगर कोई चार बच्चे पैदा करना चाहता है तो करे, इसमें किसी को रोकने की जरूरत नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "अरे करो ना भाई, तुम भी करो, सब करो. कौन रोक रहा है? मैंने तो छह पैदा किए."

ओवैसी ने आगे तेलंगाना में हाल ही में पास हुए एक बिल का जिक्र किया, जिसमें कहा गया है कि अगर किसी के दो से ज्यादा बच्चे हैं तो वह नगरपालिका चुनाव नहीं लड़ सकता। उन्होंने महाराष्ट्र के कानून का भी हवाला दिया.

मोहन भागवत पर भी निशाना

ओवैसी ने सिर्फ नवनीत राणा ही नहीं, बल्कि RSS प्रमुख मोहन भागवत पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर देश में ‘लव जिहाद’ हो रहा है तो संसद में ठोस डेटा पेश किया जाए. ओवैसी ने बीजेपी नेताओं को चुनौती देते हुए कहा, "ग्यारह साल का रिकॉर्ड दो. अगर लव जिहाद है तो पार्लियामेंट में आंकड़े पेश करो."

नवनीत राणा का बयान क्या था?

विवाद की शुरुआत नवनीत राणा के उस बयान से हुई जिसमें उन्होंने कहा था कि, "अगर कोई 19 बच्चे पैदा कर रहा है तो हम हिंदुओं को कम से कम तीन से चार बच्चे पैदा करने चाहिए." इस बयान के बाद विपक्षी नेताओं ने राणा पर निशाना साधना शुरू कर दिया.