भोपाल की बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर फिर अपने एक बयान की वजह से विवादों में हैं. सिहोर में एक कार्यक्रम के दौरान सफाई के सवाल पर प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि हम नाली और शौचालय की साफ करवाने के लिए सांसद नहीं बने हैं. इस बयान पर विवाद के बाद बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें पार्टी दफ़्तर बुलाया. सूत्रों के मुताबिक जेपी नड्डा ने उनके बयान पर नाराज़गी जताई और प्रज्ञा ठाकुर को फटकार लगाई. साथ ही साध्वी प्रज्ञा को कहा कि आगे से इस तरह के बयान न दें. वहीं इस बयान के लिए विपक्षी पार्टी के नेताओं ने निशाना साधा है. असदु्द्दीन ओवैसी ने यहां कह दिया कि उनका बयान ये दिखाता कि वे उच्च जाति कि हैं और वे सफाई जैसा काम नहीं कर सकतीं.