सूडान (Sudan) में जारी गृह युद्ध के बीच भारतीयों को बड़े पैमाने पर निकालने का काम शुरू हो गया है. इसे 'ऑपरेशन कावेरी' (Operation Kaveri) नाम दिया गया है. सोमवार को 500 भारतीयों को पोर्ट सूडान लाया गया और बहुत से भारतीय पोर्ट सूडान पहुंच रहे हैं. भारत सरकार की कोशिश सभी भारतीयों को सुरक्षित निकालने की है. खारतूम में भारतीय दूतावास को खाली करना पड़ा है, लेकिन भारतीय राजनयिक भारतीयों को सुरक्षित जगहों से सलाह और सहायता पहुंचा रहे हैं.