देशभर में टीकाकरण अभियान चल रहा है. कई राज्य वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठा रहे हैं. वैक्सीन की कमी की वजह से टीकाकरण की रफ्तार घट गई है. इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे पास 18 से 44 आयु वर्ग के लिए 75,870 डोज बचे हुए हैं. एक दो दिन में ये डोज खत्म हो जाएंगे. भारत सरकार का कहना है कि जून से पहले 18 से 44 वालों के लिए डोज नहीं आएगा. उन्होंने कहा कि जब डोज ही नहीं मिलेगी तो टीकाकरण को रोकना ही पड़ेगा.