Onion Price: त्योहारों पर सरकार का तोहफा, अब इतने रुपये किलो मिलेगा प्याज

  • 0:51
  • प्रकाशित: अक्टूबर 20, 2024

Onion Price: रसोईघर की आम जरूरत. यानी प्याज के दाम आज आसमान छू रहे हैं. लेकिन इस त्योहार के सीजन में सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए कांदा एक्सप्रेस शुरू की है. ये ट्रेन आज अपने 42 डिब्बों में प्याज लेकर नासिक से दिल्ली आ रही है. इसके आने के बाद 75 रुपये किलो प्याज को 35 रुपये में आम लोगों को बेचा जाएगा. इसके आने के बाद दिल्ली और इसके आसपास के बाजारों में 2,500 से 2,600 टन प्याज की दैनिक आपूर्ति हो पाएगी. इसका विस्तार लखनऊ, वाराणसी, असम, नागालैंड और मणिपुर सहित पूर्वोत्तर राज्यों तक किया जाएगा.

 

संबंधित वीडियो