वनप्लस 7 प्रो भारत में लॉन्च हो चुका है और इसकी बिक्री भी शुरू हो चुकी है. OnePlus 7 Pro की अहम खासियतों की बात करें तो इसमें 12 जीबी तक रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, Warp चार्ज 30 फास्ट चार्जिंग, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है. डुअल-सिम OnePlus 7 Pro एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर चलता है. सॉफ्टवेयर अब स्क्रीन रिकॉर्डिंग और ज़ेन मोड जैसे फीचर को लेकर आता है. OnePlus 7 Pro में क्वाड-एचडी+ रिजॉल्यूशन (1440x3120 पिक्सल) वाला डिस्प्ले दिया गया है. हैंडसेट में 6.67 इंच की फ्लूइड एमोलेड स्क्रीन है. डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है. स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 640 जीपीयू इंटीग्रेटेड है और जुगलबंदी के लिए 12 जीबी तक रैम हैं. इसकी कीमत भारत में 48,999 रुपये से शुरू होती है.