लंदन शहर के मेयर सादिक खान (London mayor Sadiq Khan) ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोना के प्रकोप से शहर के अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज आ सकते हैं. खान ने एक बयान में कहा, 'यदि वायरस का प्रकोप कम नहीं हुआ तो आने वाले कुछ सप्ताहों में हमें अस्पतालों में बेड की कमी का सामना करना पड़ेगा.' उन्होंने इस मामले में यूके सरकार से सहयोगी की अपील की.उन्होंने कहा कि हम इसे एक बड़ी आपदा घोषित कर रहे हैं क्योंकि वायरस हमें खतरे की स्थिति (crisis point) में ले आया है. यदि हमने अभी तुरंत कदम नहीं उठाए तो हमारी राष्ट्रीप स्वास्थ्य सेवा (National Health Service) पर दबाव बेहद बढ़ जाएगा और बड़ी संख्या में लोगों की जान जा सकती है.