One Nation One Election Bill Lok Sabha में 269 Vote से स्वीकार, जेपीसी को भेजा | Parliament Session

  • 4:40
  • प्रकाशित: दिसम्बर 17, 2024

Parliament Winter Session 2024: वन नेशन, वन इलेक्शन बिल (One Nation One Election Bill) लोकसभा में पेश हो गया है और कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने यह बिल लोकसभा में पेश कर दिया है. वन नेशन, वन इलेक्शन बिल को संविधान के मूल ढांचे पर हमला बताते हुए कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने विरोध किया. कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने वन नेशन वन इलेक्‍शन बिल का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि यह संविधान के मूल ढांचे पर हमला है तथा देश को ‘तानाशाही' की तरफ ले जाने वाला कदम है. उन्होंने यह भी कहा कि विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजा जाना चाहिए, जिसके बाद इसे लेकर लोकसभा में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक मशीन से वोटिंग हुई. लोकसभा में वन नेशन, वन इलेक्शन बिल स्‍वीकार कर लिया गया, इसके पक्ष में 269 और विपक्ष में पड़े 198 वोट डाले गए.

संबंधित वीडियो