प्राइम टाइम इंट्रो : रफाल का एक और सच हुआ बाहर

  • 16:01
  • प्रकाशित: फ़रवरी 08, 2019
फाइलों के पन्ने फड़फड़ा रहे हैं. पन्ने बेलगाम हो गए हैं. कभी अख़बार के ज़रिए बाहर आ जा रहे हैं तो कभी सरकार के ज़रिए बाहर आ जा रहे हैं. भारत के आकाश में रफाल ने अभी उड़ना शुरू नहीं किया है कि उसकी फाइलों के पन्ने उड़ाए जाने लगे हैं. आज द हिन्दू अखबार की एक खबर की प्रतिक्रिया में लगा कि सारी फाइल ही बाहर आ जाएगी मगर दो तीन पन्ने बाज़ार में आ गए. (वीडियो सौजन्‍य : LSTV)

संबंधित वीडियो