आज LIC के कर्मचारियों ने एक दिन की हड़ताल की. वे सरकार द्वारा LIC में IPO लाने और विदेशी निवेश की हिस्सेदारी बीमा कंपनियों में 49 प्रतिशत से 74 प्रतिशत करने का विरोध कर रहे थे. बता दें कि, राज्यसभा में इससे संबंधित बिल पारित किया जा चुका है. उधर, सरकार ने स्प्ष्ट किया है कि बीमा सेक्टर में विदेशी निवेश बढ़ाने से पूरे क्षेत्र का विकास होगा. वहीं, NDTV से बीमा यूनियन के नेता ने कहा, “सरकार ने जो LIC में IPO लाने का प्रस्ताव दिया है, उसके विरोध में हम लोगों ने एक दिन का हड़ताल किया है. हम ये विरोध इसलिए भी कर रहे हैं, क्योंकि सरकार बीमा क्षेत्र में एफडीआई को बढ़ा रही है.”