टोक्यो पैरालंपिक में लंबी छलांग देश के तौर पर लगाई है. जहां पर हमने नया रिकॉर्ड बनाया है. पैरालिंपिक खेलों में बैडमिंटन में देश के लिए रजत पदक जीतने वाले आईएएस आफिसर सुहास एलवाई ने NDTV के रिपोर्टर अक्षय ने बातचीत की. सुहास एलवाई ने कहा ये मेडल सिर्फ हमारा नहीं है. ये हर देशवासी का है.