Hilsa In Durga Puja: Durga Puja के खास मौके पर Bangladesh से आएगी 3000 Ton Hilsa Fish!

  • 4:09
  • प्रकाशित: सितम्बर 23, 2024

Hilsa In Durga Puja: दुर्गा पूजा के मौके बांग्लादेश ने हिल्सा निर्यात को मंज़ूरी दी है.बांग्लादेश से भारत में 3,000 टन हिल्सा मछली निर्यात करने की मंजूरी दी गई है। इसके लिए वहां के मंत्रालय ने आवेदकों से निर्यात अनुमति के लिए संपर्क करने को कहा। इससे पहले वहां की अंतरिम सरकार घरेलू मांग का हवाला देते हुए हिल्सा निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। बांग्लादेश हिल्सा का सबसे बड़ा उत्पादक है और हर साल दुर्गा पूजा के goodwill gesture के तौर पर भारत में हिल्सा के निर्यात की इजाज़ात दी जाती रही है.इस साल दुर्गा पूजा 9 से 13 अक्टूबर तक मनाई जाएगी.