बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन के दौरान शराबबंदी, प्रवासियों की समस्या, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर संवादहीन होने के आरोपों पर सफाई दी. उन्होंने कहा, कृपया मुझे अहंकारी मत कहिए. नीतीश ने माना कि शराबबंदी को लेकर दस फीसदी लोग तो गड़बड़ी करेंगे ही. अगर कोई गड़बड़ी, कोई भ्रष्टाचार हो रहा है तो कोई भी उसकी शिकायत उनसे कर सकता है, इस पर तुरंत कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार ने सभी परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया और कभी संवाद बंद नहीं किया. सीएम ने कहा कि शराबबंदी की सफलता के बारे में महिलाओं से पूछिए. अपराध शून्य तो किसी भी देश में नहीं है, लेकिन यह कम हुआ है.