आजम खान ने पार्टी बदलने के सवाल पर कहा, 'कोई माकूल कश्ती सामने तो आए' | Read

समाजवादी पार्टी (सपा) से कथित तौर पर नाराज वरिष्ठ पार्टी नेता एवं विधायक मोहम्मद आजम खां ने सपा छोड़ किसी अन्य दल में शामिल होने की संभावनाओं पर मंगलवार को कहा कि 'कोई माकूल कश्ती सामने तो आए, अभी तो मेरा जहाज काफी है.' 

संबंधित वीडियो