Constitution 75 Years: कहीं किसी नाबालिग दलित लड़के को ऐसी शारीरिक और मानसिक प्रताडना दी जाती है कि वो खुदकुशी कर लेता है। कहीं पुराने जमाने के साहूकारों का खौफ किसी आम आदमी की जान ले लेता है तो कहीं कुछ किलो धान की चोरी पर किसी युवक को पीट पीटकर मार डाला जाता है। देखिए हमारी खास रिपोर्ट।