ग्रैमी अवॉर्ड मिलने पर शंकर महादेवन ने कहा-इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता

  • 10:01
  • प्रकाशित: फ़रवरी 08, 2024
गिटारिस्ट जॉन मैकलॉघलिन, तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन, गायक शंकर महादेवन, percussionist वी सेल्वगनेश और वायलनिस्ट गणेश राजगोपालन के बैंड "शक्ति" ने "दिस मोमेंट" के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड जीता है. ये इवेंट लॉस एंजेल्स में हो रहा है और इस खबर ने 5 फरवरी की सुबह को फिल्म इंडस्ट्री और खासतौर से इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए गुड मॉर्निंग बना दिया है. शंकर महादेवन ने एनडीटीवी से इस पर बात की...

संबंधित वीडियो