Janmashtami 2024: Janmashtami पर श्री Sanwaliya Ji Temple में कटेगा 51 KG के मावे का केक

  • 4:46
  • प्रकाशित: अगस्त 26, 2024

 Janmashtami 2024: सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मन्दिर (Shri Sanwaliyaji Temple) मंडफिया में कृष्ण जन्माष्टमी (krishna janmashtami) के अवसर पर कई आयोजन होंगे. कान्हा के जन्मोत्सव पर श्री सांवलियाजी मन्दिर मण्डल की ओर से रात 12 बजे 51 किलो मावे का केक काटा जाएगा. इस अवसर पर मन्दिर परिसर में भव्य आतिशबाजी होगी. भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा. कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री सांवलियाजी मन्दिर मण्डल की ओर से विशेष इंतजाम किये गए हैं.

संबंधित वीडियो