लॉकडाउन में पुलिस ज्यादती की कई तस्वीरें सामने आईं, पुलिसवालों पर भी हमले हुए लेकिन भोपाल स्टेशन में एक ऐसी तस्वीर सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई जो भरोसा जगाये रखती है. बेलगांव से गोरखपुर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार एक मां को अपनी तीन माह की बेटी के लिए दूध नहीं मिला. भोपाल स्टेशन पर परेशान महिला साफिया हाशमी की गुहार आरपीएफ के जवान इंदर ने सुनी लेकिन जब तक वो दूध लाते ट्रेन खुल चुकी थी. इंदर ने एक हाथ से राइफल संभाली दूसरे में दूध की बोतल, दौड़ लगाई और चलती ट्रेन में दूध के लिये रो रही बच्ची की भूख शांत हुई.