ओमान (Oman) के पास तेल टैंकर पलटने से डूबे 8 भारतीयों को बचाया गया, तेल टैंकर से बचाए गए 9 लोगों में एक श्रीलंकाई भी है. तेल टैंकर में 13 भारतीयों समेत कुल 16 लोग मौजूद थे। घटना सोमवार 15 जुलाई की है. ये तेल टैंकर दुबई के हमरिया पोर्ट से रवाना हुआ था. इस पर कोमोरोस का झंडा लगा हुआ था. यह यमन के अदन पोर्ट जा रहा था. डुक्म के पोर्ट टाउन के पास रास मद्रकाह से करीब 46 किमी दूर दक्षिण-पूर्व में तेल टैंकर पलट गया. भारतीय क्रू सदस्यों को ढूंढने के लिए इंडियन नेवी ने अपने युद्धपोत INS तेग और निगरानी के लिए एयरक्राफ्ट भेजा गया. फ़िलहाल 8 भारतीयों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। ज़्यादा जानकारी दे रही हैं हमारी सहयोगी कादंबिनी शर्मा.