अंतरराष्ट्रीय तेल बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत नवंबर 2014 के बाद सबसे उंचे स्तर, 85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गयी है. वहीं आज रुपया डॉलर के मुकाबले और कमज़ोर होकर 73 के पार चला गया. साफ है. इसका असर भारत के आयात बिल पर पड़ेगा और पेट्रोल-डीज़ल और महंगा हो सकता है. वहीं, मुंबई के आरे में कट रहे हज़ारों पेड़ों को बचाने के लिए अब पर्यावरणविदों ने अदालत का दरवाज़ा खटखटाया है. बुधवार को जहां आरे से जुड़े दो मामलों की सुनवाई बॉम्बे हाईकोर्ट में हुई तो वहीं हज़ारों कार्यकर्ताओं ने अपनी शिकायतों और सुझावों को गार्डन कमिटी के पास सौंपा.