दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है और इसका असर राज्य के लोगों पर भी साफ दिखाई दे रहा है. चारो ओर कोहरा छाया हुआ है और लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के लिए अलग-अलग स्थितियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और इसे रोकने के लिए कदम भी उठाए जा रहे हैं. लेकिन बता दें, दिल्ली के लोगों पर आसमान से प्रदूषण की बारिश हो रही है और आसमान से हो रही इस बारिश पर न तो केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड की नजर है और न ही दिल्ली सरकार की. जबकि दिल्ली को गैस चैंबर बनाने में आसमान से बरसने वाली यही बारिश जिम्मेदार है. देखें रिपोर्ट