दिल्ली में ऑड ईवन का फॉर्मूला लागू है और सोमवार से संसद का सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में कई सांसदों को चिंता है कि वे संसद तक कैसे आएंगे जाएंगे। उन्होंने अपनी इस चिंता से लोकसभा स्पीकर को अवगत कराया। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में ऑड ईवन का मुद्दा भी उठा।